Palamu News: मेदिनीनगर शहर के शिवाजी मैदान में अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी महासभा के द्वारा महाराज जरासंध जयंती सह चंद्रवंशी मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पांच गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व महाराज जरासंध की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही चन्द्रवंशी समाज को एकजुट करने पर विचार किया गया.
Palamu News: शैलेंद्र कुमार शालू ने ये कहा
कार्यक्रम के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शालू ने कहा कि इस संगठन का रजिस्ट्रेशन 1952 से है और यह कार्यक्रम मेदिनीनगर के टाउन हॉल में होता था. लेकिन इस बार हम लोग उसको चेंज कर शिवाजी मैदान में कर रहे हैं और यहां काफी संख्या में चंद्रवंशी परिवार का जूटान हुआ है. आपकी बातों को आगे रखते हुए शैलेंद्र कुमार शालू ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इस कार्यक्रम में पांच गरीब कन्याओं का निशुल्क शादी कराई जा रही है. इसमें कई समाज के कन्या है. मेरा प्रयास रहेगा कि हमारे समाज के सभी लोग एकजुट रहे और आगे भी हमसभी इस तरह के बड़े कार्यक्रम का आयोजन करते रहे.
Smriti Mandhana और पलाश की शादी पोसपोंड, पिता की तबीयत बिगड़ी
Palamu News: जितेंद्र चंद्रवंशी ने ये कहा
कार्यक्रम के महामंत्री जितेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मुझे बहुत काफी खुशी हो रही है कि इस तरह का कार्यक्रम जो निशुल्क कन्याओं का शादी किया जा रहा है और सभी कन्याओं का शादी होने के बाद सिलाई मशीन टेबल कुर्सी और अन्य सामान देकर उनको हम लोग विदाई कर रहे हैं आगे भी हमारा संगठन प्रयास करेगा कि उससे भी अधिक कन्याओं का शादी करेंगे और हम लोग उनके पुण्य के भागीदार बनेंगे. पलामू से विनोद सिंह की खबर…
Highlights
