दानापुर : दानापुर छावनी परिषद ने ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत बस स्टैंड, टेंपू पड़ाव और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। परिषद की टीम ने कई स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते हुए हटाया। छावनी परिषद सीईओ सपन कुमार ने कहा की अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद अवैध कब्जा जारी रहने पर टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की।
अभियान के दौरान कई झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया, वसूला गया जुर्माना
आपको बता दें कि अभियान के दौरान कई झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया और नियमों के उल्लंघन पर संबंधित लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराना प्राथमिकता है, ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। छावनी परिषद ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रहने की बात कही है।

यह भी देखें :
यह भी पढ़े : CO के नेतृत्व में गांधी नगर में चलाया गया ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’, सड़कों पर उतरे लोग…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

