जेडीयू नेता को अपराधियों ने मारी गोली, जाँच में जुटी पुुलिस
बेगूसराय : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां सुबह-सुबह बेख़ौफ अपराधियों ने जदयू https://jdu.org.in/छात्र नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में जदयू छात्र नेता को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमती के पास की है। घायल जदयू छात्र नेता की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले विजेंद्र राय का पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में की गई है।
घटना का कारण अस्पष्ट, जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के संबंध में घायल जदयू छात्र नेता सोनू राय ने बताया है कि हम लोहिया नगर में बरसों से रहते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह अपने घर से निकालकर जिम सेंटर पर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। गोली लगने के बाद जदयू छात्र नेता सोनू राय गिर गया। आनन फानन में घायल अवस्था में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए लोगों ने बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जदयू छात्र नेता सोनू राय को किस कारण अपराधियों ने गोली मारी है।
घटना की सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Highlights


