Dhanbad News: पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने राहुल गांधी के बर्लिन में दिये भाषण पर भाजपा के एतराज पर पलटवार करते हुए कहा कि चर्च में आरएसएस और बजरंग दल के द्वारा तोड़फोड़ किया जाता है और राहुल गांधी इस बात को बर्लिन में जाकर बोलते हैं तो गलत क्या है. चर्च भजन कीर्तन करना क्या यही धर्म सिखाता है. भाजपा की मंशा कुछ ओर है. राहुल गांधी संविधान बचाने निकले हैं. बंधु तिर्की ने यह बातें धनबाद में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक बैठक में मीडिया से बातचीत में कही. उन्होंने मनरेगा के नामकरण पर भाजपा को घेरा. कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक बैठक में AICC के सचिव सह झारखंड प्रभारी भूपेंद्र मरावी विशेष रूप से उपस्थित हुए थे.
Dhanbad News: बैठक में कई मुद्दों पर की गई विस्तृत चर्चा
भूपेंद्र मरावी जी के दायित्व संभालने के बाद उनका यह प्रथम संगठनात्मक दौरा रहा. जिसमे उन्होंने धनबाद जिला में संगठन की स्थिति की समीक्षा तथा आगामी 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही सभी पंचायतों एवं वार्डों में कांग्रेस का झंडा फहराने, पंचायत एवं वार्ड कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के आवासों पर कांग्रेस का झंडा लगाए जाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त बैठक में पार्टी के महत्वपूर्ण संगठनात्मक अभियान संगठन सृजन के अंतर्गत चल रही बी.एल.ए-2 की नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की गई. बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
Gamharia News: गम्हरिया ब्लॉक परिसर में बछड़े का कटा सिर मिलने से हड़कंप, विहिप का जोरदार प्रदर्शन
Highlights

