पटना : राजधानी पटना में नीट छात्रा मौत मामले में विशेष जांच दल (SIT) जांच चल रही है। अबतक की जांच रिपोर्ट को बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार, छात्रा हत्या मामले में क्या-क्या तथ्य सामने आए। किन-किन लोगों से पूछताछ हुई है और क्या दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल की जांच, सहज सर्जरी क्लिनिक, प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल, शंभु हॉस्टल और पटना से जहानाबाद में अबतक जब्त की गई सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी गई है।
मामले में अबतक करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हुई है
आपको बता दें कि मामले में अबतक करीब दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हुई है। उसकी विस्तृत जानकारी डीजीपी को दी गई है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में छात्रा के पटना से जहानाबाद अपने घर जाने और वापस आने का भी सीसीटीवी फुटेज एसआईटी देख चुकी है। क्या गतिविधि रही इसके बारे में भी बताया गया है। एफएसएल जांच के लिए छात्रा का मोबाइल भेजा गया है।
NEET छात्रा मौत मामला – FSL रिपोर्ट और AIIMS की रिव्यू रिपोर्ट का सभी को इंतजार
जानकारी के अनुसार, छात्रा की मोबाइल का सीडीआर और डिलीट वॉट्सऐप मैसेज भी पुलिस ने प्राप्त कर लिया है। पुलिस को पता चल गया है कि घटना से पहले छात्रा की फोन और वॉट्सऐप पर किन-किन से बात हुई थी। जिन लोगों से पूछताछ हुई है उनका बयान कलम बद्ध किए गए हैं। एफएसएल रिपोर्ट और एम्स की रिव्यू रिपोर्ट का इंतजार है। पीएमसीएच की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सेकेंड ओपिनियन के लिए पटना एम्स भेजा गया है। दोनों रिपोर्टों के आने के बाद मौत की असली वजह से पर्दा उठ जाएगा।
रिपोर्ट के बाद सुलझ जाएगा मौत का मामला
इसके अलावा, माना जा रहा है कि जल्द ही इस रहस्यमय मौत की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। एसआईटी की ओर से डीजीपी विनय कुमार को सौंपी गई। रिपोर्ट में अबतक की गई जांच, पूछताछ, सामने आए सबूतों और तकनीकी साक्ष्यों का विस्तृत विवरण शामिल है।
यह भी पढ़े : पटना NEET छात्रा मौत मामला : शंभू गर्ल्स हॉस्टल सील, पहले ही गिरफ्तार हो चुका है मालिक
Highlights


