भौरा के विस्थापितों को मिला छात्र नेता जयराम महतो का साथ, कहा जिसकी जमीन वही घूम रहा बेरोजगार

Jairam Mahto Breaking News

Jharia- Jairam Mahto Breaking News: भौरा के विस्थापितों को छात्र नेता जयराम महतो का साथ मिला है.

दरअसल 13 अप्रैल को रैयत मुआवाज और नियोजन की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन किया था, विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस कुछ लोगों को पकड़ कर थाने ले आयी थी. इसके विरोध में विस्थापितों ने थाने का घेराव किया था, विस्थापितों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को छोड़ दिया.

विस्थापितों के गिरफ्तारी की खबर सुन कर छात्र नेता जयराम महतो भी झरिया पहुंच कर विस्थापितों से मिले और सरकार से  विस्थापितों के साथ  न्याय करने की मांग की.

जयराम महतो ने कहा कि हमारा संविधान और खुद राज्य सरकार कहती है कि राज्य में रोजगार में स्थानीय आदिवासी मूलवासियों की 75 फीसद भागीदारी होगी. इसकी अधिसूचना जारी की गयी है, इसी अधिसूचना पर राज्य के महामहिम का हस्ताक्षर है, फिर ऐसा क्यों है कि अपनी जमीन देने वाले विस्थापित आज रोजगार की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हे ही रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. यह काफी दुखद है कि जिसकी जमीन पर फैक्ट्रियां लगायी  जा रही है, उन्हे ही रोजगार नहीं मिल रहा है. इन फैक्ट्रियों से कुछ मुठ्ठी पर लोगों को लाभ मिल रहा है

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − five =