शहर पर बरसेंगे कश्मीरी बम
Ranchi– एसएसपी संजीव कुमार को गैंग्स्टर प्रिंस खान की खुली चुनौती, मेरी फैमिली को एक भी खरोंच आयी तो शहर पर
बरसेंगे कश्मीरी बम. गैंगेस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर से वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दी है. जारी वीडियो में प्रिंस ने
एसएसपी संजीव कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उसके परिवार को एक भी खरोंच आयी तो धनबादशहर पर
कश्मीरी बम बरसेगा.
.प्रिंस खान ने कहा कि मैंने अपना परिवार छोड़ दिया है, उससे मेरा कोई वास्ता नहीं है, पुलिस उसे बेवजह परेशान नहीं करें.
नहीं तो इसका अंजाम पुलिस प्रशासन को भुगतना होगा, हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है, सिर्फ जिला प्रशासन से है.
शहर पर बरसेंगे कश्मीरी बम :मेरे निशाने पर सिर्फ कोयला चोर, जमीन व्यवसाई, बिल्डर और ठेकेदार
प्रिंस ने कहा है कि उसके राडार पर सिर्फ कोयला चोर, जमीन व्यवसाई, बिल्डर और ठेकेदार हैं.
इसके सिवा शहर के किसी अन्य व्यवसायी को डरने की कोई जरुरत नहीं है.
बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान कुछ दिनों से पुलिस को लगातार चुनौती पेश कर रहा है.
हर बार वह अपनी बात को सामने लाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करता है.
लेकिन पुलिस अभी तक उसे ढूंढने में नाकाम रही है.
इसके साथ ही पुलिस के सामने दूसरी चुनौती अमन सिंह गिरोह की भी है. अमन सिंह गिरोह का
आतंक भी कारोबारियों को परेशान कर रहा है. अभी हाल में ही शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक ने
इन गिरोहों के आंतक से राज्य छोड़ने की घोषणा कर दी है.
आज ही शहर में गिरती कानून व्यवस्था पर शहर के कारोबारियों ने सड़क पर उतर कर प्रर्दशन किया है.
भगवान का दूसरा रुप है डॉक्टर, उससे लड़ने की सोच भी नहीं सकते
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक के द्वारा राज्य छोड़ कर जाने की चर्चा करते हुए कहा कि डॉक्टर तो
भगवान का दूसरा रुप होता है, उसके बारे में कोई सोच भी कैसे सकता है, कई कांडों में मेरे नाम को उछाला जाता है,
लेकिन उसमें मेरी कोई भागीदारी नहीं होती.
रिपोर्ट- राजकुमार
ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मेरी हत्या की रची जा रही साजिश
Wasseypur : कपड़ा व्यवसायी के घर फायरिंग, प्रिंस खान दो माह से दे रहा था धमकी
Highlights
