Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

जीजा-साली को लगा प्रेम रोग, हुए फरार

पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

धनबाद : जीजा-साली को लगा प्रेम रोग- धनबाद में एक पत्नी ने

अपनी मौसेरी बहन और पति की गिरफ्तारी को लेकर

पिछले पांच महीने से अपना घर द्वार त्याग धनबाद में डेरा डाल रखा है.

पांच महीना पहले पीड़िता रानी बाई (काल्पनिक नाम) ने

अपने पति और मौसेरी बहन के खिलाफ महिला थाना में लिखित शिकायत कर

दोनों की गिरफ्तारी की मांग की है. पति और मौसेरी बहन प्रेम जाल में फंस कर फरार हो चुके हैं.

पत्नी की मौसेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया

झूमरी तिलैया की रहने वाली रानी बाई ने मौसेरी बहन पर उसके पति को प्रेम जाल में फंसाने और शादी कर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2019 में तिलैया निवासी महेश सिंह से उसकी शादी हुई थी. पति पेशे से आयुर्वेदिक जडी़ बूटी से बना तेल बेचने का काम करता है. जिंदगी ठीक चल रही थी.

पति और सास-ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

इस बीच वह गर्भवती हो गई. इधर मौसी की बेटी ने उसके पति को प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों का नजदीकी रिश्ता बन गया तो पति और सास ससुर ने मारपीट कर गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को गिरा डाला. दोनों की मुहब्बत परवान चढ़ी. पहले दोनों ने शादी की और बाद में घर से फरार हो गए. सास, ससुर और मौसी ने भी उन्हीं दोनों का साथ दिया.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

पीड़िता के अनूसार पति और बहन पिछले पांच महीने से फरार हैं. मुख्य भूमिका पति और बहन के परिवार वाले निभा रहे हैं. वह बताती हैं कि दोनों को घर से भगाने और छिपाने में उनके घर वाले साथ दे रहे हैं. महिला थाना में केस करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके गांव बांका तक गई, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. पति और बहन की गिरफ्तारी के लिए घर बार त्याग कर धनबाद में डेरा डाले बैठी है. उनका कहना है कि जबतक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तबतक वह धनबाद से नहीं जाएगी. पीड़िता की मां ने भी अपनी आंखों से आंसू पोछते और सगी बहन को कोसते हुए न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि भगवान ऐसी बहन किसी को ना दे.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe