रांची : रांची डीसी छवि रंजन मुश्किल में फंस गये हैं. झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि किसी मामले में आरोपित व्यक्ति इतने संवेदनशील मामले में शपथ पत्र कैसे दाखिल कर सकता है. अदालत ने राज्य सरकार से इस पर विस्तृत जानकारी मांगी है.
अदालत पिछले साल सुनवाई से ही इस बात से लेकर नाराज है कि डीसी को खनन विभाग की व्यक्तिगत जानकारी कैसे है, और उन्होंने किस आधार पर इस मामले में शपथ पत्र दाखिल किया है.
बता दें कि कोडरमा डीसी रहते हुए रांची उपायुक्त छवि रंजन ने अपने बंगले में दो पेड़ कटवाए थे. जिसकी वजह से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में निचली अदालत में उनका पासपोर्ट जमा है. हालांकि इस मामले में उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है.
अदालत पिछले साल सुनवाई से ही इस बात से लेकर नाराज है कि डीसी को खनन विभाग की व्यक्तिगत जानकारी कैसे है, और उन्होंने किस आधार पर इस मामले में शपथ पत्र दाखिल किया है.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास