Thursday, July 3, 2025

Related Posts

मरीज के परिजन की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचे डीएम

डीएम नवीन कुमार ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण मुंगेर : सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण - मुंगेर के बेलन बाजार निवासी सुजीत कुमार उर्फ सन्नी के 7 दिनों के नवजात शिशु की तबियत अचानक से खराब हो गई।...

डीएम नवीन कुमार ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षणमुंगेर : सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण - मुंगेर के बेलन बाजार निवासी सुजीत कुमारउर्फ सन्नी के 7 दिनों के नवजात शिशु की तबियत अचानकसे खराब हो गई। अपने नवजात बच्चे के इलाज के लिए वे मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचा जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टरने बच्चे के इलाज में कोताही बरती। डॉक्टर को अपने बच्चे के इलाज में देरी होता देख सुजीत से रहा न गयाऔर उसने इस बात की शिकायत मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार से कर दी।मुंगेर जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वो तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे। ऑन ड्यूटी रूममें आराम कर रहे डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल काऔचक निरीक्षण करना शुरू किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिली,जिसपर उन्होंने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा।सदर अस्पताल का औचक निरीक्षणइसके बाद उन्होंने महिला वार्ड का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने मेदनी चौक निवासी एकमहिला प्रमिला देवी को खून की कमी से तड़पता हुआ पाया। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत ब्लड बैंकके कर्मी को बुलाकर उस महिला को खून चढ़ाने को कहा। इसके बाद उन्होंने महिला डॉक्टर निर्मला गुप्ताको फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि भगवान से दुआ करिए की इस महिला को कुछ भी न होअगर कुछ हुआ तो मैं शख्त कार्रवाई करूंगा। इसके बाद वो पैदल ही एसएनसीयू पहुंचे वहां परभी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब मिला, जिसपर जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के डीएसऔर डीपीएम को शख्त हिदायत दी।रिपोर्ट : अतहर खानमुंगेर डीएम नवीन कुमार ने बलिया पंचायत का किया निरीक्षण