पटना के गांधी मैदान में होगा रावण दहन, तैयारियां शुरू

महाअष्टमी पर बिहार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम नीतीश ने की मां दुर्गे की पूजा

पटना : राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन होगा. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है.

5 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की जाएगी.

दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा रावण दहन का आयोजन किया जायेगा.

वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा कर ली गई है.

बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से रावण दहन नहीं हो पाया था

लेकिन इस बार गांधी मैदान में भव्य तरीके से रावण दहन का आयोजन होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पटनेश्वरी मां की पूजा

पटना स्थित पटनेश्वरी मां के मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना की

और बिहार के मंगलमय के लिए कामना की. उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर तमाम बिहार वासियों को

माता शक्ति प्रदान करें, बिहार का विकास हो. सभी का कुशल रहे.

इससे पहले सीएम नीतीश ने मां की आरती की और मां के चरणों में शीश नवा कर आशीर्वाद लिये.

पटनेश्वरी के शक्तिपीठ में मां की पूजा अर्चना पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया.

इसके बाद उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया.

रावण दहन: सासाराम में अखंड दीप जलाने का है बहुत बड़ा महत्व

नवरात्र के दौरान अखंड दीप जलाने का शुरू से ही परंपरा रहा है.

सुख समृद्धि शांति तथा मनोकामना को लेकर जिला समेत अन्य प्रदेश से भी लोग पहुंचकर अखंड दीप जलाते हैं.

नवरात्र को लेकर रोहतास जिला में भक्ति का माहौल है.

आठवें दिन मां तारा चंडी धाम सासाराम में लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.

मां तारा चंडी धाम कमेटी के लोग श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था किए हैं.

वही प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से चौकस है.

मां ताराचंडी में श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

महिला श्रद्धालु ज्योति तिवारी ने कहा कि सुख समृद्धि और शांति को लेकर मां तारा चंडी धाम पर आया हूं.

यहां श्रद्धालुओं की काफी लंबी कतार है. मां तारा चंडी पूजा कमेटी सासाराम ने व्यवस्था में भी पूरी तरह से तत्पर है. गौरतलब हो कि सासाराम में नेशनल हाईवे से सटे कैमूर पहाड़ी के गुफा स्थित मां ताराचंडी है, जहां काफी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र के दौरान पहुंच कर प्रार्थना करते हैं.

रावण दहन: मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, श्रद्धाभाव से महागौरी की हुई पूजा

शारदीय नवरात्रा को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय बना हुआ है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा को लेकर माँ भक्तों में काफी उल्लास देखा गया. पूजा स्थलों पर श्रद्धालु माता रानी की जय, जय माता दी, दुर्गा महारानी की जय आदि जयकारा लगा रहे थे. नवरात्रि के आठवें दिन आज महाअष्टमी को महागौरी की पूजा का विधान है. महागौरी की पूजा अत्यंत ही कल्याणकारी और मंगलकारी है. मान्यता है कि सच्चे मन से अगर महागौरी की पूजा की जाए तो सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

Share with family and friends: