Ranchi-व्याकुल आत्मा हैं सुशील मोदी- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सुशील मोदी को व्याकुल आत्मा बताया है.
उन्होंने कहा है कि भाजपा ने हमारे यहां अपना एजेंट भेजा था, लेकिन वह पकड़ा गया उसका पर्दाभाश हो गया.
अभी भी आरसीपी सिंह इसका पर्दाभाष कर रहे हैं.
आखिर क्या कारण है कि उसे भाजपा में शामिल नहीं करवाया जा रहा है.
व्याकुल आत्मा हैं सुशील मोदी, कुछ ना कुछ बोलते ही रहते हैं
भाजपा की बिहार में हालत अजीबोगरीब है, वह कुछ करने की स्थिति में हैं नहीं,
वह सिक्का टूटने का इंतजार कर रही है. लेकिन यह भाजपा का दुर्भाग्य है
कि उसके हिस्से कुछ आने नहीं जा रहा.
उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर महागठबंधन की जीत पक्की है.
संजय जायसवाल के पास कहने के लायक कुछ हैं ही नहीं
संजय जायसवाल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल के पास कहने के लायक कुछ भी नहीं है.
परिणाम आने के बाद सब गायब होने वाले हैं.
उनकी हैसियत यही है कि राजद में थें तब प्रखंड अध्यक्ष भी उनकी नहीं सुनता था.
अब अपने को बड़े नेता मान घूम रहे हैं.
यह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ कर जमानत जब्त करवा चुके है.
चिराग पासवाने को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि वह शुरु से ही भाजपा के साथ थें,
उनकी हैसियत भाजपा के एजेंट से ज्यादा कुछ भी नहीं है.