रांची : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखने वाला है, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. भारतीय समयानुसार, 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में शाम...
रांची : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखने वाला है,इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. भारतीय समयानुसार, 8 नवंबर कोलगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में शाम 5 बजकर 12 मिनट से लेकरशाम 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल लग जाएगा.सूतक काल लंबा होता हैग्रहण के समय तो सभी जानते हैं, कि क्या कार्य करें और किन कार्यों को करने से बचना चाहिए,लेकिन ग्रहण के सूतक काल में भी कुछ कार्यों को करने की मनाही है.सूतक काल ग्रहण काल से लंबा होता है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे का होता है. यह ग्रहण से पहले शरू होता है. कल पूर्णिमा पर लगने वाले ग्रहण का सूतक सुबह से ही शुरू हो जाएगा और शाम तक ग्रहण के समाप्त होने तक रहेगा.ग्रहण के समय किया जाने वाला कार्यखग्रास चन्द्र ग्रहण के सूतक काल में दान तथा जापादि का महत्व माना गया है. पवित्र नदियों अथवा सरोवरों में स्नान किया जाता है. मंत्रों का जाप किया जाता है तथा इस समय में मंत्र सिद्धि भी की जाती है. तीर्थ स्नान, हवन तथा ध्यानादि शुभ काम इस समय में किए जाने पर शुभ तथा कल्याणकारी सिद्ध होते हैं. धर्म-कर्म से जुड़े लोगों को अपनी राशि अनुसार अथवा किसी योग्य ब्राह्मण के परामर्श से दान की जाने वाली वस्तुओं को इकठ्ठा कर संकल्प के साथ उन वस्तुओं को योग्य व्यक्ति को दे देना चाहिए.सूतक में ना करें ये कार्यसूतक के समय और ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना निषिद्ध माना गया है.खाना-पीना, सोना, नाखून काटना, भोजन बनाना, तेल लगाना आदि कार्य भी इस समय वर्जित हैं.इस समय झूठ बोलना, छल-कपट, बेकार का वार्तालाप और मूत्र विसर्जन से परहेज करना चाहिए.सूतक काल में बच्चे, बूढ़े, अस्वस्थ स्त्री आदि को उचित भोजन लेने में कोई परहेज नहीं हैं.सूतक आरंभ होने से पहले ही अचार, मुरब्बा, दूध, दही अथवा अन्य खाद्य पदार्थों में कुशा तृण डाल देना चाहिए जिससे ये खाद्य पदार्थ ग्रहण से दूषित नहीं होगें. अगर कुशा नहीं है तो तुलसी का पत्ता भी डाल सकते हैं. घर में जो सूखे खाद्य पदार्थ हैं उनमें कुशा अथवा तुलसी पत्ता डालना आवश्यक नहीं है.गर्भवती महिलाएं पेट पर गोबर का लेप कर लें, चाकू, सुई, इत्यादि से कोई कार्य न करे. सम्भव हो तो टहलें, सोये नही तो उत्तम होगा.Highlights