नयी दिल्लीः 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के आर्थिक रूप से शक्तिशाली
बीस देशों के समूह की अध्यक्षता करने के लिए 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन में
भाग लेने मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली जाएंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित
ब्रीफिंग में कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के
निमंत्रण पर नरेंद्र मोदी 14 से 17 नवंबर तक बाली की यात्रा पर रहेंगे.
कोविड महामारी काल के बाद ‘रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रॉन्गर’
की थीम पर आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में
तीन सत्र -‘खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, ‘स्वास्थ्य’ और ‘डिजिटल परावर्तन’ के विषयों पर आधारित होंगे.
भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शुरू करेगा. प्रधानमंत्री इस दौरान बैठक से इतर विडोडो सहित कई नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे.
जी-20 की बाली में होने वाली यह शिखर बैठक काफी गहमा-गहमी वाली होने की संभावना है. अमेरिका व पश्चिमी देशों की तरफ से यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस को घेरने की पूरी कोशिश होगी.
20 शिखर सम्मेलन – बाइडन, ऋषि सुनक के अलावा कई नेता करेंगे बाली का दौरा
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जाएंगे. दूसरी तरफ, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाडइन, ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओल्फ शोल्ज समेत अन्य वैश्विक नेता बाली पहुंचने की पुष्टि कर चुके हैं.
टेक्सास में एयरशो के दौरान भीषण हादसा, हवा में टकराए दो वॉर प्लेन
जहां-जहां भारत जोड़े यात्रा, वहां-वहां पीएम को काटना पड़ रहा है फिता