नवादा : आज वसंत पंचमी को लेकर जिले के कादिर गंज पंचायत के मुखिया पिंकी कुमारी के पति ने अपने पंचायत को सरस्वती माता की प्रतिमा को नि:शुल्क देने का प्रण लिया है। मुखिया पति मुकेश कुमार ने कहा कि जब से हम हमारी पत्नी मुखिया में चुनाव जीती है तब से हम अपने पंचायत में हर साल मां सरस्वती की प्रतिमा लक्ष्मी की प्रतिमा को नि:शुल्क दे देते हैं। करीब 35 प्रतिमा को हम अपने पंचायत में नि:शुल्क दे देते हैं। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत लगती है। जिसे हम हर वर्ष अपने पंचायत को नि:शुल्क में देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जबतक हम अपने पंचायत में या मेरी पत्नी मुखिया रहेगी तबतक हम हर साल अपने पंचायत में इस काम को आगे करते रहेंगे। वहीं पंचायत के ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुखिया हर वर्ष अपने ही गांव में अपने पंचायत के लोगों को प्रतिमा चाहे वह सरस्वती मां की प्रतिमा हो या लक्ष्मी मां की प्रतिमा हो उसे नि:शुल्क दे देते हैं।
यह भी पढ़े : गलत हरकत से सरस्वती मां व गरीब का घर टूटने से बचा, बड़ा हादसा टला
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट