जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धो-कान्हू बस्ती में हूल दिवस के बैनर फाड़े जाने को लेकर सोमवार देर रात तनाव भड़क उठा। बस्तीवासियों और दूसरे पक्ष के बीच तीखा विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दोनों गुटों के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कम से कम पांच युवक घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तनाव की गंभीरता को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हूल दिवस के अवसर पर बस्ती के लोगों ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा के पास चौक को सजाया और श्रद्धांजलि दी थी। लेकिन इसी दौरान आनंद पांडे, सुमित पांडे, अविनाश पांडे और सोमनाथ पांडे नामक युवकों ने उस स्थान को अपनी जमीन बताते हुए चौक पर लगाए गए बैनर, पोस्टर और सजावट को नुकसान पहुंचाया।
इस घटना के बाद बस्ती में आक्रोश फैल गया। एक पक्ष ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया, तो वहीं दूसरा पक्ष जमीन अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए खुद पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहा है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायतें दर्ज कर ली हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो और सिद्धो-कान्हू की मूर्ति व चौक की पुनर्स्थापना की जाए।
लाला जाबीन की खबर