बोकारो में इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, 15 से 20 स्कूटी जलकर खाक

इलेक्ट्रिक स्कूटी

बोकारो. सेक्टर-4 जितेंद्र सिनेमा के पीछे प्लॉट नंबर JB 14 के निचले तल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी जॉय के शोरूम न्यू झारखंड मोटर में भीषण आग लग गयी। आग की घटना में लगभग 15 से 20 स्कूटी जलकर खाक हो गयी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग

वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम के मालिक ने बताया कि शोरूम में रखी हुई लगभग 15 से 20 स्कूटी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है। हमें बचाने का मौका नहीं मिल पया, क्योंकि आग जल्दी पकड़ ली और आग ने भयावह रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि इसमें लगभग 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्कूटी शोरूम के ऊपर हॉस्टल में फंसे छात्रों ने छत से दूसरी बिल्डिंग में कूद कर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में बैटरी हिट होकर फटना बताया जा रहा है। बैटरी हिट होकर फटने से इतनी जल्दी पूरे शोरूम में आग लग गयी कि किसी को बचाने का मौका नहीं मिला। हालांकि किसी जान की क्षति नहीं है, लेकिन बाइक शोरूम में जितनी भी स्कूटी थी सारी जलकर खाक हो गई है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: