जंगल में लगी भीषण आग, अफरातफरी के बीच…….

जंगल में लगी भीषण आग, अफरातफरी के बीच.......

Simdega- सिमडेगा के बानो प्रखंड क्षेत्र के बेड़ाहोंजर जंगल में कल रात भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद तुरंत आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।

जिसके बाद वन विभाग के वनपाल विवेक कुमार के पहल पर रात में ही ग्रामीण एकत्रित हुए और ग्रामीणों के अथक प्रयास से रात में ही आग को बुझाया गया। वनपाल विवेक कुमार ने बताया कि महुआ चुनने के लिए लोग जंगलों में आग लगा दे रहे हैं जिससे बहुत नुकसान हो रहा है। आग को बुझाने में काफी संख्या में ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई।

महुआ चुनने के लिए आग लगा देते हैं ग्रामीण

इधर इसकी सूचना मिलने पर दूसरे दिन रेंजर अफसर अभय कुमार सिंह वहां पहुंचे और ग्रामीणों को इस कदम को काफी सराहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना में पब्लिक जागरूक रहेगी तो पौधे नहीं मरेगें और हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रखंड में इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है महुआ चुनने के लिए लोग आग लगा देते हैं जिससे नवजात पौधे मर जाते हैं इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक होना होगा तभी हमारा वन बच पाएगा।

Share with family and friends: