Ranchi: राजधानी के निकट शनिवार शाम लगभग 5 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रुक गई। जानकारी के अनुसार मांडर-बाजारटांड़ के पास हाईवे पर यात्रा कर रही एक यात्री बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह बस रांची से निकल कर चतरा की ओर जा रही थी। यात्रा के समय इसमें लगभग 40 यात्री मौजूद थे।
यात्रियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसाः
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में अचानक आग लगने के बाद चालक और अन्य यात्रियों की सतर्कता ने बड़ा हादसा टाल दिया। यात्रियों ने तुरंत बस को छोड़ दिया और सुरक्षित स्थान पर चले गए। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोग सहित पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
बैटरी बॉक्स के पास शॉर्ट-सर्किट होने की आशंकाः
प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि आग की शुरुआत बैटरी बॉक्स के पास हुई शॉर्ट-सर्किट के कारण हुई थी और बाद में उसमें मौजूद कुछ रसायन/केमिकल्स की वजह से आग तेज हो गई होगी। बस के मालिक और संचालक से पुलिस पूछताछ किया गया ताकि यह देखा जा सके कि बस में फायर एग्जिंग्यूसर, आपात निकासी और सुरक्षा उपाय समय पर थे या नहीं।
Highlights
















