चिड़ियाघर के परिसर में लगे ई-रिक्शा में लगी अचानक आग

पटना : पटना के चिड़ियाघर के परिसर में लगे ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दर्जनों ई-रिक्शा इसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पांच से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस समेत जू के पदाधिकारी और कई कर्मी भी मौके पर पहुंचे। तब तक आग की लपटों ने ई-रिक्शा समेत कई पेड़ों को चपेट में ले लिया।पूछताछ के दौरान वनकर्मी ने बताया कि कंपाउंड में 12 ई-रिक्शा को चार्ज के लिए लगाया गया था। चार्जिंग के दौरान ही आग लग गई। समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आग भयावह रूप ले सकती थी और जू को भी नुकसान पहुंच सकता था।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: