सरायकेला: आम आदमी पार्टी के सरायकेला जिला सचिव सूरज हेमर ने झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा कोई प्रत्याशी न उतारने के फैसले से असहमति जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा कि 81 विधानसभा सीटों पर एक भी प्रत्याशी न देना पार्टी की नीति और प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करता है। उनके अनुसार, यह निर्णय पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है और इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
सूरज हेमर ने अपने इस्तीफे में यह स्पष्ट किया कि उन्हें लगता है कि आम आदमी पार्टी को जनता की आवाज उठाने के लिए चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।