रांची. सुखदेवनगर पुलिस ने 15 वर्षीय इतवारी उर्फ पूजा की हत्या के आरोप में मुकेश रजवाड़ नामक युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
दोनों बिना शादी के लिव इन में किराये के मकान में शांतिनगर महुआ टोली में रहते थे. आरोपी युवक सिकिदरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह पेशे से लेबर का काम करता है.
आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में पूजा के भाई ने सुखदेवनगर थाने में केस दर्ज कराया है. पूजा के भाई मोतीलाल बेदिया ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पिछले एक साल से रांची में रहकर मजदूरी का काम करती थी.
चार जनवरी को मुकेश ने उसे फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है. जब वह रांची पहुंचा, तब बहन के गले में फंदे का निशान देखा.
इससे उसे आशंका हुई कि आरोपी ने उसकी बहन की हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां जांच के लिए पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई की.