रांची: सीएम हाउस में घुसने का प्रयास करने का आरोप – शहर अंचलाधिकारी मुंशी राम ने रविवार को गोंदा थाने
Highlights
में सीआरपीएफ के आईजी, कमांडेंट और जवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
इन पर हथियार लेकर सीएम हाउस में घुसने का प्रयास करने का आरोप है।
एफआईआर में कहा गया है कि 20 जनवरी को ईडी द्वारा सीएम का बयान दर्ज किए जाने के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एलपीएन शाहदेव चौक के पास उन्हें मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था।
दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक 10 बसों में सवार होकर सीआरपीएफ के जवान व अधिकारी वहां पहुंचे और सीएम आवास की ओर जाने का प्रयास करने लगे। बैरिकेडिंग के आगे जाने से रोका तो सीएम आवास में जाने के लिए आईजी व कमांडेंट के आदेश का हवाला देकर धक्का-मुक्की करने लगे।
इस दौरान थोड़ी देर के लिए विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई। पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा काफी मिन्नत करने के बाद वहां से सीआरपीएफ जवान व अधिकारी हटे और मोरहाबादी में जाकर जमा हो गए। धारा 144 लागू होने के बावजूद सीएम हाउस में घुसने का प्रयास किया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।