धनबाद में कोयला-बालू के अवैध खनन व ट्रांसपोर्टिंग पर कार्रवाई, दो गिरफ्तार, कई वाहन जब्त

बालू के अवैध खनन

धनबाद. कोयलांचल धनबाद में कोयला एवं बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स की करवाई निरंतर जारी है। ग्रामीण एसपी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की देख रेख में रविवार देर रात शुरू होकर सोमवार सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया एवं कोयला-बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें काफी मात्रा में कोयला और बालू और कई वाहनों को भी ज़ब्त किया गया है।

कोयला-बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई

कार्रवाई के क्रम में भांटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों द्वारा अवैध मुहानों से करीब 5 टन अवैध कोयला निकाला गया था, जिसे जब्त किया गया। वहीं लोयाबाद थाना अंतर्गत अवैध मुहाने से जमा किए गए 6 टन कोयला को भी जब्त किया गया। साथ ही तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला का परिवहन मोटरसाइकिल द्वारा किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो एवं दो मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर करीब 5.5 क्विंटल कोयला को ज़ब्त कर काण्ड संख्या-31/24 दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

वहीं अवैध बालू के खिलाफ भी टुंडी थाना अंतर्गत ग्राम भोजूडीह के पास टुंडी सीओ एवं टुंडी थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदे तीन 407 वाहन जब्त गया है।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: