राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे का किया जोरदार स्वागत
पटना : सीएम नीतीश से मुलाकात- शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
एक ही गाड़ी में बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
ये अब तक की बड़ी खबर है, क्योंकि इससे पहले सीएम नीतीश से मुलाकात करने की कोई खबर नहीं थी.

इससे पहले राबड़ी आवास पहुंचने के बाद आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव को शॉल ओढ़ाकर
और शिवाजी की मूर्ति देकर अभिवादन किया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने भी आदित्य ठाकरे और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को शॉल ओढ़ाकर और किताब देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान राबड़ी आवास पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत
शिवसेना नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया और शिवसेना जिंदाबाद के नारे लगाए. उसके बाद वे सीधे राबड़ी आवास पहुंचे. राबड़ी आवास पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे के साथ हाथ मिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम विपक्ष को एकजुट करेंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव युवा नेता हैं. हमलोग मिलकर काम करेंगे. तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा की जाएगी.

विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल
आदित्य ठाकरे के साथ पार्टी सचिव अनिल देसाई और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी पटना आयीं हैं. हाल ही में आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शिरकत की थी. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भगवा दल के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की थी. 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक कदम के रूप में इस मुलाकात को देखा जा रहा है.
सीएम नीतीश से मुलाकात: कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
इससे पहले आदित्य ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरी उम्र के हैं. हम हमेशा से फोन पर बात करते रहे हैं. जब हम सरकार में थे, तब भी उनसे बात होती थी. जब वह विपक्ष में थे, तब भी हमारी बातचीत जारी थी. आज हम पहली बार मिलेंगे. हम पर्यावरण, उद्योग, जलवायु संकट सहित अच्छे काम के बारे में चर्चा करेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ मुलाकात के बारे में पूछने पर कहा कि हम लोग एकजुट हैं.
रिपोर्ट: राजीव कमल