दीवाली पर जल जाने पर स्किन को बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

रांचीः दीवाली का त्योहार वैसे तो दीयों का लाइटों का माना जाता है पर इसके साथ ही साथ पटाखें भी कम नहीं जलाते हैं। छोटे बच्चे से लेकर बड़ो तक पटाखें जमकर फोड़ते हैं पर पटाखें फोड़ने के दौरान कई लोग घायल भी हो जाते हैं। पर लोग जल्दी से कोई घरेलू उपाय नहीं कर पाते हैं जिसके कारण उन्हें बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। तो आइये हम बताते हैं पटाखों से जल जाने पर जल्दी राहत दिलाने के उपाय-

पटाखों से स्किन को बचाने के उपाय

ठंंडा पानी – यदि पटाखे फोड़ते वक्त जल जाएं तो उस पर ठंडा पानी डाल दें। या फिर कोल्ड कंप्रेस का विकल्प चुनें। इसके अलावे जले हुए हिस्से को पानी के नीचे थोड़ी देर रखें इससे कुछ आराम मिल जाएगा।

मॅाइस्चराइजर – यदि पटाखे जलाने के बाद जल जाएं तो जले हुए पार्ट पर सबसे पहले मॅाइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे स्किन में फफोड़े पड़ने की संभावना कम हो जाएगी। और इसके साथ ही ड्राइ स्किन से बचने में भी मदद मिलेगी।

पट्टी – जले हुए हिस्सें पर एक साफ कपड़े की पट्टी बांधे। कपड़े बांधने पर घाव ढक जाता है जिससे कि इंफेक्शन नहीं फैलता है। पट्टी बांधने से जले हुए हिस्से को तेजी से भरने में मदद मिलती है।

जल जाने पर ये घरेलू उपाय
नारियल का तेल – नारियल के तेल में विटामिन ई होता है। यदि स्किन जल जाए तो नारियल का तेल जले हुए हिस्से पर लगाने से आराम मिल जाएगा।

लैवेंडर का तेल – यदि पटाखों से स्किन जल जाएं तो लैवेंडर का तेल इस्तेमाल करें। लैवेंडर के तेल में दर्द निवारक और एंटी-एफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि मामूली जलने पर इलाज करने में मदद करते हैं।

शहद – यदि हल्के और मध्यम दर्जे की जलन हो तो उसमें शहद बहुत आराम देता है। शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टिरियल पाया जाता है। फर्स्ट-डिग्री बर्न को मैनेज करने में शहद काफी मदद करता है।

एलोवेरा – एलोवेरा स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का बेहतरीन और सस्‍ता इलाज है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि जले हुए हिस्से के आसपास सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं, जो उस पार्ट में बैक्टीरिया के विकास को प्रतिबंधित करता है और आपको संक्रमण से बचा सकता है। जली हुई स्किन में एलोवेरा अद्भुत काम करता है, यह फर्स्ट-डिग्री बर्न के ईलाज के लिए कारगर साबित होता है।


तुलसी के पत्तों का रस – तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट जले हुए हिस्‍से पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलेगी और जलन भी नहीं होगी। रोजाना जले हुए हिस्‍से पर रस लगाने से त्वचा पर बर्न का निशान धुंधला पड़ जाएगा।

आलू और गाजर का जूस – घर में आलू और गाजर हमेशा उपलब्‍ध होते हैं। इनका रस जलन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कच्चे आलू या कच्ची गाजर को पीसकर उसका रस जले हुए हिस्‍से पर लगा लें। इससे जलन से राहत मिलती है और जलने का निशान भी नहीं बनता।

टमाटरः टमाटर में पोटेशियम, कैल्शियम और विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, जो डेड स्किन और काले धब्बों को कम करने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है। टमाटर के रस में त्वचा को हल्का करने और ठंडा करने के गुण होते हैं, जो बर्न मार्क को ठीक और हल्का करते हैं। टमाटर का एक टुकड़ा काट लें और जले हुए निशान पर धीरे से रगड़ें। इसे दिन में दो बार लगाएं।

जल जाने पर ये ना करें
1- जले हुए हिस्‍से पर बर्फ का उपयोग करने से बचें। इससे रक्त का थक्का जम जाता है और ब्‍लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है।

2- छाले पड़े गए हैं, तो त्वचा को खींचें नहीं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

3- रुई का उपयोग भूलकर भी ना करें। यह इस हिस्‍से पर चिपककर जलन को बढ़ा सकती है।

Share with family and friends: