Attack on Sita Soren : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बहू, सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन पर आज धनबाद में जानलेवा हमला हुआ। हमले के बाद सीता सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है। सीता सोरेन ने बताया कि चुनाव में हुई धांधली की गहमागहमी के बीच पूर्व पीए देवाशीष घोष ने कमर से हथियार निकाला और फायरिंग करने ही वाला था कि सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर लिया और हथियार छीन लिया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने कर दिया ऐलान-होली से पहले आ जाएगा मंईयां योजना का पैसा…
Attack on Sita Soren : पार्टी विरोधी काम करने का लगा था आरोप
आगे सीता सोरेन ने बताया कि देवाशीष के खिलाफ पिछले चुनाव में कार्याकर्ताओं के द्वारा कई गंभीर आरोप लगे थे। उनपर आरोप था कि उन्होंने जानबूझकर पैसा लेकर विरोधी पार्टी के नेता को चुनाव में जिताया था। उसी के कारण मैं चुनाव हारी। इसी मुद्दें को लेकर जब मैने सवाल पूछा तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया और पिस्तौल निकाल ली।
ये भी पढ़ें- Bokaro : पिता का पैसा ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद भरपाई के लिए बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, गिरफ्तार…
हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा। चुनाव के बाद ही उसपर शक था कि उसने कुछ गलत किया है। कल मैं एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद गई थी। पहले से पता नहीं था कि वह हथियार लेकर आया है। मुझे नहीं पता था कि वह पिस्तौल तान देगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi : स्कूली बच्चों को नशीला पदार्थ बेचते दो सौदागर धराए, भारी मात्रा में…
हालांकि मुझे लगता है कि ये अकेला इतना बड़ा डिसीजन अकेला नहीं ले सकता है इसके पीछे कोई और गिरोह काम कर रहा है ऐसा मुझे शक है। मैं पुलिस से मांग करती हूं कि इसके पीछे कौन है इसका पता लगाया जाए। हालांकि आरोपी पूर्व पीए देवाशीष घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट–