Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित निजी नर्सिंग होम में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब महिला मरीज की मौत के बाद परिजन हंगामा कर रहे है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग को लेकर धनबाद गोविंदपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad : पानी का घमासान, दो मुखिया आमने-सामने, ग्रामीणों ने कर दिया…
मुर्गाबानी के रहने वाले मजीद अंसारी की पत्नी नसीमा खातून की मौत रांची रिम्स में हो गया। दरहसल दो जनवरी को गर्भवती नसीमा खातून को लक्ष्मी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। आपरेशन के बाद नसीमा की स्थिति बिगड़ जाने पर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : हैवान की दरिंदगी! घर के बाहर खेल रही स्कूली छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…
Dhanbad : अस्पताल प्रबंधन गलत ऑपरेशन का लगा आरोप
रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद शव को लेकर परिजन लक्ष्मी नर्सिंग होम पहुँच गए। इस दौरान परिवार वालों और ग्रामिणो का ग़ुस्सा फूट गया। अस्पताल प्रबंधन गलत ऑपरेशन का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करने लगे।
ये भी पढ़ें- Bokaro : गौ रक्षक वाहिनी ने पकड़ी 6 नंदी गाय; गाड़ी चालक व तस्कर फरार…
ये भी पढ़ें- Dhanbad : ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान को लगी गोली, स्थिति गंभीर…
परिवारजन और ग्रामीण लगातार अस्पताल प्रंबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे गोविन्दपुर थाना प्रभारी MD रुस्तम दलबल के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने बड़ी मुश्किल के बाद लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाया है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–