JDU से इस्तीफा देने के बाद नीतीश पर बरसे अजीत सिंह

JDU से इस्तीफा देने के बाद नीतीश पर बरसे अजीत सिंह

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अजीत कुमार सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया। बता दें कि कल यानी बुधवार को अजित सिंह ने जदयू के महासचिव पद से पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया था। मीडिया से बातचीत करते हुए अजीत सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और जदयू पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

अजीत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता के साथ नीतीश कुमार कोई संवाद नहीं करते इसलिए हमने इस्तीफा दिया है। जब उनको पलटी मारना रहता है तो अपने अनुसार चलते हैं। इसलिए हमने पार्टी के प्राथमिकता सदस्य इस्तीफा दे दिया है। मेरे साथ कई कार्यकर्ता ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। बता दें कि अजीत कुमार सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जदयू के दामन छोड़ अब राजद का दामन थामेंगे।

यह भी पढ़े : Breaking : जगदानंद सिंह के बेटे ने JDU से दिया इस्तीफा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: