अकबरपुर थाना SI पर लगाया मारपीट का आरोप, समाहरणालय पहुंचकर SP से लगाई न्याय की गुहार

अकबरपुर थाना SI पर लगाया मारपीट का आरोप, समाहरणालय पहुंचकर SP से लगाई न्याय की गुहार

नवादा : नवादा जिले के अकबरपुर थाना में पदस्थापित एसआई नवनीत कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद हताहत पीड़ित के परिजन ने नवादा समाहरणालय पहुंचकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के परिजन प्रियंका कुमारी ने बताई की शनिवार की देर शाम गौरैया बाबा के समीप फतेहपुर गांव निवासी विकास कुमार चौकीदार जो अकबरपुर में कार्यरत हैं।

चौकीदार विकास कुमार से आपसी विवाद को लेकर एसआई नवनीत कुमार साहित्य चार अन्य लोगों के साथ चौकीदार विकास कुमार के यहां सादे वर्दी में आए और नवनीत कुमार ने संजय सिंह चौकीदार को कालर पड़कर मारपीट करने लगे। संजय सिंह चौकीदार का छोटा भाई शंभू सिंह टोटो लेकर घर आए और शोर शराबा की आवाज सुने और दौड़ते हुए थाना गए। अपने भाई को मारते देखा भाई को बचाने की कोशिश की। उतने में एसआई नवनीत कुमार ने संजय सिंह चौकीदार को छोड़कर शंभू सिंह को पड़कर लगभग दो सौ लाठी मारा। उसके बाद घसीटते हुए शंभू सिंह के घर के पास ले गया घर के पास ले जाकर वहां भी खूब मारपीट किया।

यह भी देखें :

इसी बीच शंभू सिंह की पत्नी प्रियंका देवी हल्ला की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा कि मेरे पति को सिविल ड्रेस में नवनीत कुमार मार रहे थे। इसी बीच बचाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट की गई एवं मेरे घुटने के साथ भी मारपीट किया गया। जबकि उसे समय कोई भी महिला कांस्टेबल नहीं थी। उसके बाद हम लोग साइड होकर फोन से वीडियो बनाने का कोशिश किया तो मेरा फोन भी छीनकर तोड़ दिया। मेरे पति पावापुरी हॉस्पिटल में इलाजरत है उन्होंने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े : SI पर लगा मारपीट का आरोप, समाहरणाल पहुंचकर DM से लगायी न्याय की गुहार

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: