अखिलेश सिंह का सरकार पर हमला, कहा- चुप नहीं बैठने वाले हैं हमलोग

अखिलेश सिंह का सरकार पर हमला, कहा- चुप नहीं बैठने वाले हैं हमलोग

पटना : इंडिया गठबंधन आज बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल रही है। इसी मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह का बयान सामने आया है। अखिलेश सिंह ने कहा कहा कि हम भी प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

वहीं असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा द्वारा कहा गया है कि राहुल गांधी को जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर बना देना चाहिए। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के लोग ही मुख्यमंत्री हैं। भारतीय जनता पार्टी के राज्य में जो इस तरह का हास्यपद और बचकाना बयान देते हैं। कावड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में भी कावड़ यात्रा वर्षो से चलता है। इस तरह के लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना जरा भी उचित नहीं है।

इंडिया ब्लॉक के प्रतिरोध मार्च में पहुंचे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अब हमलोग जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। अखिलेश सिंह ने कहा कि हमलोग चुप नहीं बैठने वाले है। सरकार को सही कदम उठाना होगा। हमलोगों का संघर्ष जारी रहेगा। अखिलेश सिंह ने कहा कि जबतक अच्छे ऑफिसर का जिला में पोस्टिंग नहीं होगा तबतक हमारी जंग जारी रहेगी।

यह भी पढ़े : INDIA ब्लॉक प्रतिरोध मार्च : बैरिकेडिंग को तोड़कर निकले प्रदर्शनकारी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: