अक्षरा की ‘कमरिया’ ने मचाया गदर, फैंस से अदाकारा ने की अपील

मुंबई : अक्षरा की ‘कमरिया’- अक्षरा सिंह के गाने का इंतजार फैंस के बीच बेसब्री से होता है.

उनका भोजपुरी गाना ‘कमरिया’ रिलीज हो गया है.

गाना रिलीज़ होने के साथ ही काफी पॉपुलर हो गया. लोग इस गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है. यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है.

इस म्यूजिक वीडियो में करण खन्ना के साथ एक्ट्रेस नजर आ रही है.

दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

दोनों पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही है.

अक्षरा का अलग अंदाज

अक्षरा सिंह की सबसे अलग बात तो ये है कि वो अपने गानों और डांस हुक स्टेप्स में वेरिएशन लेकर आती रहती हैं. इसलिए उनके हर एक गाने में एक अलग अंदाज होता है. अक्षरा के इस नए गाने में भी उनका डांस मूव काफी हट कर है. लोग उनका ये म्यूजिक विडियो काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षरा और करण इस गाने में जबरदस्त डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी की हर कोई पसंद कर रहा है.

इंस्टाग्राम पर भी किया प्रमोशन

अपने गाने के रिलीज के बाद अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर 17 मिनट लाइव आकर गाने का प्रमोशन भी किया. अक्षरा ने कहा कि गाना शानदार है, और जिस तरह से लोग इस पर प्यार दे रहे हैं, उससे वे बहुत खुश हैं. वहीं, उन्होंने ‘कमरिया’ गाने पर बहुत सारे रील्स बनाकर उन्हें टैग करने का रिक्वेस्ट भी किया. फैंस को वीडियो शेयर करने की भी अपील की है.

अक्षरा की ‘कमरिया’ : लोगों ने किया पसंद

अक्षरा सिंह ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, साथ ही इस म्यूजिक वीडियो में रोल करती हुई नजर आ रहीं हैं. उनके साथ रौशन सिंह ने भी इस गाने को गया है. म्यूजिक भी रौशन सिंह ने ही इस गाने में दिया है. लोग इस म्यूजिक परफॉरमेंस को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस गाने को आलरेडी काफी व्यूज मिल चुके हैं.

Share with family and friends: