कल Ranchi आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

Ranchi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 जुलाई को यानी कि कल रांची पहुंचेंगे। कल दोपहर करीब 1.30 बजे राजधानी रांची में उनका आगमन होगा। इस दौरान झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसके बाद भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान जायेंगे।

सांसदों का करेंगे अभिनंदन

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के 26 हजार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम से पहले गृहमंत्री झारखंड से चुनाव जीतनेवाले सांसदों का अभिनंदन करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरेंगे। गृहमंत्री इस दौरान लगभग छह घंटे तक राजधानी रांची में रहेंगे और फिर इसके बाद वे पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे।

Share with family and friends: