Patna– राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. निर्वाचित प्रतिनिधियों में भाजपा से सतीशचंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल, जेडीयू से खीरू महतो, आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद का नाम शामिल हैं.
स्क्रूटनी के बाद सभी उम्मीदवारों को निर्वाचित होने का प्रमाण दे दिया गया.इधर झारखंड में झामुमो के महुआ माजी और भाजपा के आदित्य साहू को भी निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया.
रिपोर्ट-शक्ति