रांची : ऑल झारखंड सीआईटीएस प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ ने मंगलवार को श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. इन प्रशिक्षणार्थियों का कहना है कि श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में श्रम अधिकारी की नियुक्ति निकली है. इन नियुक्तियों को निजी कंपनी के माध्यम से कराई जा रही है. उसे रोकना चाहिए.
उन्होंने कहा कि झारखंड जेएसीसी के माध्यम से यह नियुक्तियां ली जाएं, ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. हमारा प्रत्येक साल ट्रेनिंग होता है फिर भी ये नियुक्तियां प्राइवेट कंपनी के जरिये ली जा रही हैं.
रिपोर्ट : प्रतिक सिंह