Ranchi : झारखंड कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक आज दिल्ली रवाना होने वाले हैं। दिल्ली में सभी मंत्री और विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से अहम मुलाकात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi : नगड़ी टोल प्लाजा में हुई दर्दनाक हादसे में प्रशासनिक जांच के आदेश, उपायुक्त के…
Ranchi : कई अहम मुद्दों पर होगी विचार-विमर्श
मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दौरान आलाकमान को राज्य में चल रही कई अहम योजनाओं और कामों की जानकारी विस्तृत किया जाएगा। बताते चलें कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार सभी विधायक और मंत्री पहली बार एक साथ कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने जा रहे हैं।