अमन सिंह की हत्या: आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो ने आरोप स्वीकार किया

Dhanbad: अमन सिंह की हत्या के आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुंदर महतो ने अमन सिंह की हत्या के आरोपों को स्वीकार कर लिया है ।

सुंदर महतो ने बताया कि उसी ने पिस्टल का इस्तेमाल करके अमन सिंह को मारा है,  पिस्टल के मैगजीन में कुल 14 गोलियां थीं।

हत्या के समय, जब अमन सिंह अस्पताल वार्ड के बिस्तर पर था और गाना सुन रहा था, तब उस पर हमला किया गया और उसे वहां ही मार डाला गया।

रितेश ने यह भी बताया कि उसने अपनी गोलियों से अमन सिंह की हत्या की पुष्टि करते हुए पिस्टल को जेल के बाहर बेकारबांध की तरफ फेंक दिया।

लेकिन सुंदर महतो ने यह नहीं बताया है कि उसे पिस्टल कहां से मिला और किसने उसे दिया। सुंदर महतो ने यह भी जानकारी दी कि इस हत्याकांड के पीछे आशीष रंजन उर्फ छोटू व रिकू सिंह हैं, उसी के कहने पर उसने इस हत्याकाडं को अंजाम दिया है।

वहीं इस मामले में सूत्रों का कहना है कि बैकअप के लिए एक और पिस्टल मंगवाई गई थी, जिससे सात खोखा और एक पैलेट बरामद किया गया है। पुलिस ने इन पिस्टल्स और गोलियों को जांच के लिए एफएसएल में भेजने का निर्देश दिया है।

 

 

Share with family and friends: