न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत करते हुए AMAR BAURI ने कहा कि पूरा विपक्ष झूठ के सहारे खड़ा है. जनता इस बात को समझ रही है और राज्य की 14 की 14 सीटें बीजेपी की खाते में इस बार आ रही है. गृह मंत्री के फेक वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस कैसे जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है ये इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. संविधान खतरे में है इसका झूठा दावा लगातार किया जा रहा है. इन सभी झूठ में जनता इस बार फंसने वाली नहीं है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर अमर बाउरी ने 22स्कोप से बातचीत में आगे कहा कि राज्य की जनता पीएम को सुनने के लिए हमेशा ललायित रहती है.
उन्होंने राज्य के साथ देश की जनता को अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में मोदी के हाथों को मजबूत करें.जिससे देश और विकसित बने.
-रांची से नीरज की रिपोर्ट