समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा दरभंगा के बाद समस्तीपुर बिहार में विशाल जनसभा को संबोधन किया। रामायण काल से समस्तीपुर, मिथिलांचल का प्रवेश द्वार रहा है। देश भर में जो 15 प्रमुख कबीर मठ हैं, उनमें से दो यहां हमारे समस्तीपुर में हैं। हमारे यहां एनडीए में पांचों दल, पांच पांडव की तरह मिल-जुलकर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए बिहार को नरेंद्र मोदी का साथ मिला है, मुख्यमंत्री नीतीश का नेतृत्व मिला है, चिराग पासवान का युवा जोश भी हमारे साथ है, जीतन राम मांझी की पूरे जीवन की तपस्या हमारे साथ है और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव भी हमारे साथ है।

शाह ने कहा- मैं पूरे बिहार में घूमकर आया हूं
अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे बिहार में घूमकर आया हूं। ऐसी ही भीड़ बिहार में हर जगह दिखाई पड़ती है। 14 तारीख को चुनाव का क्या परिणाम आएगा, ये आपको जानना है क्या? 14 तारीख को आठ बजे मतगणना शुरू होगी, नौ बजे बैलेट बॉक्स खुलेंगे और एक बजते-बजते लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा। फिर से एक बार यहां पर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

लालू यादव आप जान लीजिए, NDA की सबसे बड़ी जीत इस 2025 के चुनाव में होने वाली है – गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री लालू प्रसाद यादव आप जान लीजिए, एनडीए की सबसे बड़ी जीत इस 2025 के चुनाव में होने वाली है। समस्तीपुर की 10 की 10 सीट एनडीए की झोली में डालनी है। समस्तीपुर जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्मस्थान है। यहां पर कर्पूरी ग्राम भी आया हुआ है। लालू और कंपनी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न नहीं मिलने दिया था। लेकिन, 2024 में मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किया। ये लोग कर्पूरी ठाकुर से जननायक की उपाधि भी छीनना चाहते हैं। लालू यादव, कान खोलकर सुन लो, जब तक एनडीए है, कर्पूरी ठाकुर की जननायक की उपाधि को कोई छू भी नहीं सकता।
यह भी देखें :
लालू तेजस्वी को CM और सोनिया राहुल को PM बनाना चाहती हैं – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं आज इन दोनों को कहकर जाता हूं कि न तो बिहार में सीएम का पद खाली है और न ही दिल्ली में पीएम का पद खाली है। बिहार में नीतीश कुमार सीएम हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर हैं। बिहार की नदियों पर पूल बनाना, कोसी की बाढ़ को रोकना, बाढ़ के पानी को किसान के खेत में पहुंचाना और हर गरीब का सम्मान करने का काम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने किया है।

यह भी पढ़े : दरभंगा में अमित शाह बोले, ‘जेल से बाहर नहीं आएंगे एक भी PFI’…
Highlights




































