Saturday, September 27, 2025

Related Posts

लातेहार के सलैया जंगल में मुठभेड़: जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन नक्सली ढेर, एक जवान घायल

लातेहार: लातेहार जिले के नौदि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया जंगल के पास शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों और जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली और जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन नक्सली मारे गए। वहीं एक पुलिस जवान भी गोली लगने से घायल हो गया है।

पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों का एक दस्ता सलैया जंगल के आसपास डेरा डाले हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला।

करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा सहित दो अन्य नक्सली मारे गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो शव बरामद कर लिए हैं, जबकि तीसरे नक्सली की तलाश जारी है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान अब सिंह गोली लगने से घायल हुआ है। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

फिलहाल घटनास्थल पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। एहतियातन स्थानीय लोगों को क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है। यह कार्रवाई नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe