Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Chandil : विस्थापितों के बीच एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा

Chandil : अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा – बुधवार को सरायकेला जिले के चांडिल डैम पुनर्वास कार्यालय के

समक्ष पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठे विस्थापितों के बीच एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया,

जिसमें करीब नौ लोग घायल हुए. इनमें समाचार संकलन कर रहे दो स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं.

वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही आजसू केंद्रीय कार्यसमिति

सदस्य हरेलाल महतो मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पहले चांडिल

अनुमंडल अस्पताल भिजवाया जहां से सीधे सभी को जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कराया.

जहां सभी का इलाज चल रहा है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा – इधर मामले की सूचना मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो

सीएमएच पहुंची और घायलों का हाल जाना उन्होंने डॉक्टरों से सभी घायलों को

बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने की का निर्देश दिया.

फिलहाल सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Report : Lala Jabeen
134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe