RJD को लेकर आनंद मोहन ने की भविष्यवाणी, लालू पर भी कसा तंज

RJD

पटना: अगस्त तक एनडीए की केंद्र सरकार गिरने की भविष्यवाणी बीते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की थी। लालू के भविष्यवाणी पर अब पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पलटवार किया है। आनंद मोहन ने कहा कि लालू यादव मसखरा के रूप में जाने जाते हैं। इसके साथ ही आनंद मोहन ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि उनके युवराज ने भी एक बार खेला होने की बात कही थी लेकिन खेला खुद उनके साथ हो गई।

आनंद मोहन ने भी राजद के जल्दी ही टूटने की भविष्यवाणी कर दी और कहा कि बहुत जल्दी ही लालू की राजद टूटने वाली है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बस हादसा के बाद आनंद मोहन अपनी पत्नी सांसद लवली आनंद के साथ उन्नाव पहुंचे थे। आनंद मोहन ने उन्नाव में कहा कि वे यहां बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद आए हैं क्योंकि हादसे में हताहत होने वालों में शिवहर के कई लोग थे।

उन्होंने कहा कि हादसे में मृतक एवं घायल लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बस हादसा के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन के त्वरित कार्रवाई को लेकर धन्यवाद भी दिया। बता दें कि बिहार से दिल्ली जा रही एक बस उन्नाव में हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग जख्मी हो गए थे। मरने वाले और घायलों में अधिकतर शिवहर के थे।

यह भी पढ़ें- Defense Minister राजनाथ सिंह की बिगड़ी तबियत, एम्स में हुए भर्ती

https://youtube.com/22scope

RJD RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: