Ranchi : कैसा हो यदि आप बिना चुनाव (Election) लड़े ही मुखिया बन जाएं। राजधानी रांची में ऐसा ही एक मामला निकलकर सामने आ रहा है जहां उपमुखिया को मुखिया बना दिया गया। जहां एक मुखिया को निलंबित कर दिया गया है और डीसी के आदेश पर उपमुखिया को मुखिया का प्रभार दे दिया गया है। डीसी ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
Election : मांडर प्रखंड के सरवा पंचायत का है मामला
यह मामला रांची के मांडर प्रखंड अंतर्गत सरवा पंचायत की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मांडर प्रखंड के सरवा पंचायत की मुखिया प्रभा किस्पोट्टा को डीसी राहुल सिन्हा के आदेश पर काम में मनमानी और अनियमितता करने के लिए निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद सरवा पंचायत की उपमुखिया अजमेरी खातुन को डीसी ने मुखिया का सारी शक्तियां प्रदान की गई। इसको लेकर डीसी के निर्देश पर पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
Share with family and friends: