Ranchi- श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के प्रोफेसर और डिसिप्लिन इंचार्ज गणेश बासुकी पर एक छात्र के साथ निर्वस्त्र कर पीटने का सनसनीखेज आरोप लगा है. छात्रों का आरोप है कि छात्र को रुम में बंद कर न सिर्फ पिटाई की गई बल्कि उसके कपड़े तक उतार लिए गए.
घटना से आक्रोशित छात्रों ने रजिस्ट्रार के चैम्बर में प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थें. छात्रों से इस मामले में लिखित शिकायत देने को कहा गया है, इसके बाद मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है.
पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, आक्रोशित लोगों ने किया थाना का घेराव