MADHEPURA में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित, अधिकारियों ने कहा…

MADHEPURA

मधेपुरा: मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित की गई। कार्यक्रम मधेपुरा के एक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान मौजूद अभिभावकों से जिला प्रशासन ने मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को अछुण्ण रखने के लिए लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इस दौरान अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत कम होने की वजह से इस लोकसभा चुनाव में जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालयों में लगातार समावेशी स्वीप कार्यक्रम आयोजित की जा रही है ताकि मत प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

मौके पर मधेपुरा के नोडल पदाधिकारी जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता कुमारी ने बताया कि आज केशव कन्या उच्च विद्यालय में सभी अभिभावक को मत प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्से लेने हेतु समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाई गई, ताकि जिस बूथ पर मत प्रतिशत कम है उसे बढ़ाया जा सके। हालांकि डीएम विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में जिले के अलग अलग जगहों पर भी जिला प्रशासन की टीम के द्वारा जन जागरूकता अभियान एक मुहिम के तरह चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मत प्रतिषद बढ़ सके और मधेपुरा का नाम रोशन हो सके।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- CM नीतीश करेंगे पंचायत अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक, चुनाव तैयारी की करेंगे समीक्षा

MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA

MADHEPURA

Share with family and friends: