Anupama Singh – धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह लगातार क्षेत्र की दौरा कर रही हैं और जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं। इसी दौरान सेक्टर 9 में सभा को संबोधन करने के बाद उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है।
केंद्र सरकार ने तो फ्री में अनाज दिया लेकिन सिलेंडर का दाम महंगा कर दिया। आगे शिक्षा और बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि जनता अगर मुझे आशीर्वाद देती है तो इन सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करूंगी।
आगे उन्होंने शिक्षा नीति पर कहा कि कुछ स्कूल बंद कर दिए गए हैं जिसका असर बच्चों पर पड़ रहा है। मैं क्षेत्र में भ्रमण कर रही हूं। बहुत सारी समस्याएं हैं निश्चित ही इन सभी मुद्दों को दूर करूंगी।