अनुराग गुप्ता झारखंड के नए DGP बने

अनुराग गुप्ता झारखंड के नए DGP बने

रांची: अनुराग गुप्ता झारखंड के नए डीजीपी (DGP) होंगे. इसको लेकर गृहकारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दिया गया है.अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं.अभी वह एसीबी के डीजी भी है.

इसके अलावा अबतक झारखड डीजीपी (DGP) के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया है. जो अधिसुचना जारी की गई है उसके अनुसार पुलिस हाउसिंग  कॉरपोरेशन के एमडी प्रशांत सिंह को डीजी वायरलेस बनाया गया है.

आईपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. वह गढ़वा व हजारीबाग एसपी और रांची के एसएसपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा वह बोकारो रेंज के डीआईजी के पद पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय में उन्हें लंबे समय तक एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर काम करने का भी अनुभव है.

DGP

 

 

 

Share with family and friends: