Madhepura: हथियारबंद अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, कुमारखंड में दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है.
बताया जा रहा है कि सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में करीबन 11.40 पर अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुस कर हथियार का भय दिखाते हुए करीब 925741 रुपये की लूट कर ली.
इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी अपने साथ ही लेते गए.
शाखा प्रबंधक चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की घमकी दी जा रही थी. सभी अपराधी अपना चेहरा मफलर और मास्क से ढका हुआ था. सिर्फ पांच मिनट में ही घटना को अंजाम दे दिया गया. ठंड के कारण बैंक में भीड़ भी कम थी.
मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच कर घटना का जाएजा लेने में जुट गए हैं. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के सिकंजे मेंं होंगे. पुलिस मामले पर नजर बनाये हुए है.
रिपोर्ट- राजीव रंजन
बिहार और बिहारियों की भाषा का अपमान करने वालों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाव-अखिल भारतीय भोजपुरी मंच