पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से हथियारबंद लुटेरों ने सोने की लॉकेट सहित लूटे कैश

गया : जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी के निकट नरेश फ्यूल पंप से हथियारबंद चार लुटेरों ने पंप के कर्मचारियों से करीब 27 हजार और सोने का लॉकेट लूट ले गए। संबंधित मामले में पंप के कर्मचारियों ने डोभी थाना पुलिस को लिखित में आवेदन दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया है। साथ ही अपराधियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नरेश फ्यूल पंप के कर्मचारी अनिल कुमार नवीन कुमार राजू कुमार ने बताया कि देर रात हम लोग सो रहे थे। दो बाइक से चार हथियारबंद अपराधी आए और अनिल कुमार को उठाया।अनिल कुमार के उठते ही अन्य कर्मचारी भी जाग गए तो अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद अनिल कुमार से अपराधियों ने छह हजार और नवीन कुमार से 12 हजार और पंप के मैनेजर से 18 हजार और सोने का लॉकेट व राजू कुमार से आठ सौ लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे जा रहे थे तो वह हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से निकल गए।

नोजल कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस को फोन पर घटना की सूचना देने के बाद हम लोग रात में किसी तरह बिताए और मौके पर पुलिस भी पहुंची सुबह होने पर हम लोग थाने गए और लिखित में आवेदन दिया आवेदन दिए जाने के बाद एक बार फिर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है। डोभी थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। साथ ही उनके सुराग का भी पता लगाया जा रहा है।

https://22scope.com/rpf-police-arrested-a-young-man-with-desi-katta-in-gaya/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: