Bricks Factory की आड़ में चल रहा था हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने 4 को दबोचा

Bricks Factory

सारण: छपरा में ईंट बनाने के आड़ में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा निर्मित, अर्द्धनिर्मित पिस्टल समेत निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद की है। मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर की है जहां पुलिस ने ईंट चिमनी की आड़ में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

पुलिस ने निर्माण कार्य से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कार्रवाई कोलकाता एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की टीम ने मढ़ौरा पुलिस के साथ मिल कर की। गिरफ्तार सभी लोग मुंगेर के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर कोलकता एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और मढ़ौरा थाना की पुलिस ने सीमेंट ईंट फैक्ट्री में छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में निर्मित अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने ईंट फैक्ट्री के मालिक अखिलेश कुमार कुशवाहा समेत चार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से जेनरेटर, पानी का मोटर, जैक, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें-  Gaya के पार्षदों ने मंत्री प्रेम कुमार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

https://youtube.com/22scope

सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Bricks Factory Bricks Factory Bricks Factory

Bricks Factory

Share with family and friends: